Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशयोगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए यमकेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, लिया तैयारियों...

योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के लिए यमकेश्वर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री, लिया तैयारियों का जायजा

एफएनएन, ऋषिकेश : जनपद पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर विकासखंड के अंतर्गत महायोगी गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय बिथ्यानी में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का तीन मई को प्रस्तावित कार्यक्रम है। जिसकी तैयारी के लिए उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत बिथ्यानी पहुंचे। योगी आदित्यनाथ की माता से मुलाकात कर उन्होंने उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने तैयारियों के संबंध में बैठक ली। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समुचित व्यवस्था जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बिथ्यानी में उन्होंने महाविद्यालय की छात्राओं से मुलाकात कर पठन-पाठन की जानकारी ली। यमकेश्वर विधानसभा के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्व में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि लोग को आने-जाने के लिए अलग-अलग रास्ते बनाए, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि अतिथियों के लिए भव्य व सुंदर मंच बनाए।

मंत्री ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री के पैतृक गांव पंचूर पहुंचकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। साथ ही उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात भी की। इस दौरान जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदंडे ने अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण कोटद्वार को निर्देशित किया कि प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए पूर्ण व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। महाविद्यालय में जाने वाले मार्ग का सुधारीकरण तथा शौचालय में जाने वाले मार्ग को बेहतर बनाना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर यमकेश्वर विधायक रेणु बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, एसएसपी यशवंत सिंह चौहान, तहसीलदार मनजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष पौखाल विनय चंदोला, महामंत्री संजय रावत, उपाध्यक्ष प्रकाश चंद लखेड़ा सहित मानेंद्र सिंह उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments