एफएनएन, रुद्रपुर : एचडीएफसी बैंक में आज अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। लंबी-लंबी लपटें आग की बैंक से निकलने लगीं। बताया जा रहा है बैंक में रखे एटीएम और बैंक का फर्नीचर भी जलकर राख हो गया।
आग बुझाने को दर्जनों गाड़ियां पहुंचीं। जिस समय यह घटना हुई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गांधी पास पहुंचने वाले थे। गांधी पार्क में खड़ी अग्निशमन की गाड़ी भी तुरंत वहां से बैंक पहुंच गई और आग बुझाने में लग गई।