
नानकमत्ता, गुरबख्श सिंह काका: राजकीय प्राथमिक विद्यालय की छात्रा कुमारी हरमनदीप कौर का चयन कक्षा 6मे राजीव गांधी नवोदय रूद्रपुर में हुआ है।

राजकीय प्राथमिक विद्यालय ग्राम सिद्धा की छात्र पिपलिया पिसतौर निवासी हरमनदीप कौर का चयन राजीव गांधी नवोदय खटीमा एवं जवाहर नवोदय रूद्रपुर में कक्षा 6 मे हुआ है।
इस उपलब्धि का श्रेय अध्यापक निभाई चन्द्र मासी, नीलकमल एवं माता पिता को दिया है। विघालय से बालिका के चयन पर श्री भानू प्रताप सिंह, पुष्पेन्द्र कुमार, जसोदा मेहता, सूरज सक्सेना, दयाशंकर शर्मा, खिलानंद अटवाल, दिनेश सिंह, श्रीमती कान्ता उपाध्याय सुनील कुमार आदि ग्रामीणों ने छात्रा को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
