एफएनएन, हरिद्वार : हरिद्वार में बैरागी अखाड़ों के साधु संतों ने सिंचाई विभाग द्वारा बीते सोमवार को अखाड़े से हटाए गए अतिक्रमण के विरोध में मोर्चा खोल दिया है। संत गुरुवार को उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गए। संतों का आरोप है कि सिंचाई विभाग ने जानबूझकर अतिक्रमण के नाम पर अखाड़ों में बुलडोजर चलाया है, जबकि इससे पहले ही हाईकोर्ट से अखाड़ों को स्टे मिला हुआ है। बावजूद इसके प्रशासन अतिक्रमण के नाम पर गुंडागर्दी पर उतारू है।
बता दें कि सुबह से ही बैरागी अखाड़ों के साधु संत बैरागी कैंप में धरने पर बैठे रहे। बावजूद इसके कोई भी अधिकारी सुध लेने के लिए बैरागी कैंप नहीं पहुंचा। आखिरकार फोन पर हुई वार्ता के बाद संतों ने 13 फरवरी तक अल्टीमेटम दिया है। उनका कहना है कि अतिक्रमण के नाम पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग द्वारा जो तोड़फोड़ की गई है अगर वह ठीक नहीं करते तो हाईकोर्ट में इसका जवाब देने के लिए तैयार रहें। साथ ही इसकी शिकायत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी की जाएगी।