
एफएनएन, हल्द्वानी : हल्द्वानी हिंसा के दौरान हुई आगजनी का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उपद्रवियों ने थाने को आग के हवाले कर दिया।
दरअसल, उपद्रवियों ने बनभूलपुरा क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया। जब पुलिस मलिक के बगीचे में धार्मिक संरचना तोड़कर भागी तो लोगों ने यहां पुलिस पर भारी पत्थर किया। दूसरी तरफ इनका दूसरा जत्था बनभूलपुरा आ धमका। उस समय मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मी बाहर खड़े थे। उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया।