Saturday, February 15, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी: खनन कारोबारी का अपहरण कर जंगल में फेंका अधमरा

हल्द्वानी: खनन कारोबारी का अपहरण कर जंगल में फेंका अधमरा

एफएनएन, हल्द्वानी: जिस आरटीओ चौकी से रविवार रात रम्बा का राजदार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, उसी पुलिस चौकी क्षेत्र में सोमवार रात शराब तस्करों ने एक खनन कारोबारी का अपहरण कर लिया। कनपटी में तमंचा अड़ाकर तस्करों ने उसका अपहरण किया। उसे बुरी तरह पीटा और लगभग अधमरी हालत कर उसे लूटकर जंगल में फेंक दिया। खनन कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुखानी पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

प्रेमपुर लोश्ज्ञानी मुखानी निवासी देवेंद्र कुमार आर्य खनन कारोबारी हैं। देवेंद्र के मुताबिक सोमवार रात वह गैस गोदाम रोड पर टहल रहे थे। तभी सफेद गाड़ी में सवार 15-20 लोग वहां पहुंच गए। इससे पहले वह कुछ समझ पाते, वाहन सवार नीचे उतरे और उन पर हमला कर दिया। अपने बचाव में देवेंद्र कुछ नहीं कर सके। इसी बीच वाहन सवार लोगों में से एक ने कमर में खुसा तमंचा निकाल कर देवेंद्र की कनपटी पर अड़ा दिया। बाकी लोगों ने उन्हें गाड़ी में डाला और उठा कर ले गए। उन्हें रास्ते पर पीटा और दो मोबाइल व हजारों की नगदी लूट ली। लगभग अधमरी हालत में आरोपियों ने देवेंद्र को जंगल में फेंका और फरार हो गए।

देवेंद्र के मुताबिक वह किसी तरह गिरते-पड़ते सड़क तक पहुंचे। इसी बीच वहां से गुजरे एक वाहन सवार से मदद मांग कर आरटीओ पुलिस चौकी पहुंचे। जहां उन्होंने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने दो लोगों के नाम खोले हैं। फिलहाल परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है। मुखानी थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया घायल ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।

कच्ची शराब बेचने का विरोध करना पड़ा भारी
हल्द्वानी : आरटीओ पुलिस चौकी पहुंचे देवेंद्र ने पुलिस को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। साथ ही बताया कि उनके घर के पास एक युवक ने किराए की दुकान ली है और दुकान से वह कच्ची शराब बेचने का काम करता है। देवेंद्र लगातार इस अवैध धंधे का विरोध कर रहे थे। इसी वजह से आरोपी ने उनसे रंजिश पाल ली और घटना को अंजाम दिया।

सीसीटीवी से सामने आएगा पूरा सच
हल्द्वानी : पुलिस ने बताया कि देवेंद्र से घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। पता किया जा रहा है कि आरोपी देवेंद्र को किस रास्ते से किस ओर ले गए थे। घटना स्थल से इस रास्ते पर लगे सभी सीसीटीवी चेक किए जाएंगे। जिससे घटना की वास्तविकता की पुष्टि होगी। इसके अलावा जिस पर कच्ची शराब बेचने का आरोप है, उसे भी ट्रेस किया जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments