Wednesday, October 22, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई चहलकदमी, दहशत में...

रुद्रप्रयाग में गुलदार का आतंक, सीसीटीवी में कैद हुई चहलकदमी, दहशत में लोग

एफएनएन,रुद्रप्रयाग :  उत्तराखंड में बाघ और गुलदार का आतंक देखने को मिल रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही भीमताल में नरभक्षी बाघ स आतंक का माहौल था, अब रुद्रप्रयाग में गुलदार दिखने से लोग दहशत में हैं। नगर पालिका रुद्रप्रयाग के अंतर्गत सुविधानगर वार्ड में बद्रीनाथ हाईवे पर गत रात्रि को गुलदार आ धमका।

गुलदार की चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिससे नगरवासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। इससे पूर्व गत 30 दिसम्बर को बेलनी वार्ड में भी गुलदार ने एक कुत्ते का निवाला बनाया था। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से सुरक्षा की मांग की है।

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

आए दिन रहती है गुलदार की चहलकदमी

नगर क्षेत्र रुद्रप्रयाग के कई कस्बों में आए दिन गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दशहत का माहौल है। गत रात्रि सोमवार को बद्रीनाथ हाइवे पर सुविधानगर में गुलदार भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। गुलदार पशु चिकित्सालय कार्यालय से बदरीनाथ हाईवे पर छलांग लगाकर दूसरी ओर स्थित वन विभाग के आवासीय भवनों की ओर भागता दिखाई दिया। जिन्होंने भी यह दृश्य कैमरे पर देखा वह काफी डरे हुए है।

शाम होते ही घरों में दुबक रहे लोग

गुलदार के आतंक से शाम होते ही लोग अपने घरों में दुबक रहे है। इससे पूर्व गत 30 दिसंबर रात्रि को बेलनी वार्ड बस्ती में गुलदार ने एक कुत्ते को अपना निवाला बनाया चुका है। इसकी तस्वीरे भी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। इससे कुछ माह पूर्व महादेव मोहल्ला, अमसारी, पुनाड़, गुलाबराय, माई की मंडी समेत स्थानों में गुलदार की आवाजाही देखी गई।

लोगों ने की सुरक्षा की मांग

गुलदार के मोहल्लों के रास्तों में बेखौफ घूमने से खतरा बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से गुलदार से सुरक्षा की मांग की है। ताकि समय रहते गुलदार को पकड़ा जा सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments