Monday, August 11, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यदिल्लीगुजरात : पंचमहाल जिले में फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में धमाके...

गुजरात : पंचमहाल जिले में फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में धमाके के बाद लगी भीषण आग, 30 श्रमिक जख्‍मी

एफएनएन, दिल्ली : गुजरात के पंचमहाल जिले में फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में ब्लास्ट के बाद आग लग गई। इस हादसे में करीब 30 श्रमिकों के जख्मी होने की खबर है। गुजरात के पंचमहाल जिले के घोघंबा गांव के पास स्थित फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में गुरुवार सुबह अचानक धमाका हुआ और भीषणआग लग गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई तथा उसके बाद प्लांट में आग लग गई इस हादसे में लगभग 30 श्रमिक जख्मी हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के कर्मचारी राहत एवं बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार धमाके के साथ ही आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि ये हादसा सुबह के समय हुआ था इसलिए कंपनी में श्रमिकों की संख्‍या कम थी। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया क्‍योंकि इस कंपनी के पास अन्‍य कंपनियों के भी प्‍लांट बने हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचमहल जिला पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद दमकल वाहनों ने आग को काबू कर फैलने से रोका।

आग बुझाने के लिए कालोल और गोधरा से भी दमकल वाहन बुलाये गए हैं। दमकल कर्मियों की सूझ-बूझ से आग को जल्‍द ही प्‍लांट से बाहर फैलने से रोक लिया गया। इस कंपनी में रेफरन गैस के कई टैंक भरे हुए थे अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो हादसा और बड़ा हो सकता था। दमकल कर्मियों का कहना था कि अगर इनमें आग लगा जाती तो आग पर काबू करना मुश्किल हो जाता और पूरे इलाके में ही आग फैल जाती।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments