एफएनएन, रुद्रपुर : शहर के युवा समाजसेवी गुफरान खान कोरोना के शुरुआती दौर से खून देने, आक्सीजन उपलब्ध समेत अन्य सेवाओं में जुटे हुए हैं। वहीं अब डेंगू से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए भी निरंतर प्रयासरत हैं। बता दें गुफरान खान एक माह में करीब 100 से ज्यादा लोगों को रक्त का प्रबंध कराते हैं। गुफरान जिलेभर में लोगों की मदद के लिए दिन रात जुटे रहते हैं और रक्तदान के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करते हुए जरुरतमंदों के लिए मसीहा के रुप में मदद करते दिखते हैं।
गुफरान ने खुद भी 10 बार से ज्यादा रक्तदान कर लोगों को जिंदगी देने का काम किया है। ज्ञातव्य हो देशभर में इस समय डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है, जिसमें लोगों को रक्त व प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती है। लोगों की जरुरतों को देखते हुए गुफरान खान आये दिन रक्तदान आदि का प्रबंध करवाकर मरीजों को नया जीवन देने का कार्य करते हैं। गुफरान खान अपनी टीम से समन्वय स्थापित कर जरुरतमंदों को रक्त का प्रबंध कराने में हर संभव मदद का प्रयास करते दिखते हैं। आपने कार्यों को परे कर रक्तदान करने व रक्त का प्रबंधन कराने वाले ऐसे व्यक्तित्व को हम भी सलाम करते हैं।’