Sunday, November 16, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशपूर्व मंत्री का सहायक रह चुका है, जासूसी के आरोप में सरकारी...

पूर्व मंत्री का सहायक रह चुका है, जासूसी के आरोप में सरकारी कर्मचारी गिरफ़्तार

एफएनएन, जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर जिले में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में राज्य सरकार के एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी के राजनीतिक संबंधों के बारे में कुछ भी कहने से परहेज किया, लेकिन सूत्रों ने बताया कि आरोपी कांग्रेस की पूर्व सरकार में मंत्री रहे सालेह मोहम्मद के सहायक (पीए) के रूप में काम कर चुका है।

जैसलमेर से ताल्लुक रखने वाले सालेह मोहम्मद गत कांग्रेस सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री थे। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और मामले की गहन जांच की मांग की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर खुफिया विभाग की टीम ने बुधवार रात को जैसलमेर में शकूर खान नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया। अधिकारी ने बताया, “शकूर खान के बारे में सूचना मिली थी कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी में संलिप्त हो सकता है। सूचना के आधार पर उस पर निगरानी रखी जा रही थी और उसे कल (बुधवार) रात हिरासत में लिया गया।” उन्होंने बताया कि जैसलमेर में आरोपी से संयुक्त पूछताछ की गई। टीम खान को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गयी, जहां केंद्रीय एजेंसियां उससे पूछताछ करेंगी। शकूर खान जिला रोजगार कार्यालय में अधिकारी है।

अधिकारी ने बताया कि खान के फोन नंबरों में कुछ संदिग्ध पाकिस्तानी नंबर मिले हैं। आरोप है कि खान पाकिस्तान के कुछ लोगों के संपर्क में था और जैसलमेर से सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा करता था। इस बीच केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए। शेखावत ने इस मामले के बारे में पूछे जाने पर उदयपुर में संवाददाताओं से कहा, “मीडिया के माध्यम से मुझे इस विषय की जानकारी हुई है कि पूर्व मंत्री सालेह मोहम्मद के पीए को जासूसी के अपराध में पुलिस ने हिरासत में लिया है। ये निश्चित तौर पर चिंता का विषय है।” उन्होंने कहा, “इसकी (मामले की) ठीक से जांच हो और जितने भी सूत्र उसके साथ जुड़े हैं, उन सबकी जांच करते हुए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ समझौता या खिलवाड़ करने वालों को अपने किए की सजा मिलनी चाहिए।”

भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मदन राठौड़ ने उदयपुर में संवाददाताओं से कहा, “मुझे जानकारी मिली कि कांग्रेस की पूर्व सरकार में एक मंत्री का पीए पाकिस्तान के लिए काम करता था और यहां से सूचनाएं भिजवाया करता था। यह बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण बात है।” उन्होंने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस व इसके नेताओं में भी राष्ट्रभक्ति होनी चाहिए। मंत्री के पास सभी जानकारियां होती हैं और मंत्री के साथ जो पीए लगा रहता है उससे कोई चीज छिपी रहती नहीं है। उसके पास गोपनीय जानकारी भी होती हैं। अगर वह व्यक्ति देश के दुश्मनों के साथ मिलकर उनको इलाके की खुफिया जानकारी दे तो यह चिंताजनक है।” राठौड़ ने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उसको दंडित किया जाना चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments