एफएनएन, रुद्रपुर : शहर के बीचों-बीच गांधी पार्क पर शॉपिंग कांप्लेक्स और पार्किंग की सुगबुगाहट ने राजनीतिक चर्चाओं को मंच दे दिया है। दो बाद भाजपा के विधायक रहे राजकुमार ठुकराल इस पार्क पर पड़ रही गिद्द दृष्टि को लेकर विरोध में आगे आ गए हैं। उन्होंने मीडिया के सामने आज भाजपा के नेताओं को कटघरे में खड़ा किया। कहा, कि जब तक वह जिंदा हैं, गांधी पार्क का अस्तित्व नहीं मिटने देंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार का बस चले तो राष्ट्रपिता का नाम भारतीय करेंसी से भी गायब कर दे।
ठुकराल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रपिता का सम्मान नहीं करती। गांधी के नाम पर इस पार्क की दुर्दशा देखते ही बनती है। उन्होंने मीडिया से कहा कि आप सर्वे कर लीजिए, अगर पब्लिक चाहती है कि इस पार्क में शॉपिंग कांप्लेक्स और पार्किंग बने तो उनके पेट में दर्द नहीं होगा, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि इस पार्क में लगने वाला दशहरा मेला और अन्य मेलों का आयोजन कहां होगा। ठुकराल ने कहा कि जेबो में कमीशन भरने के लिए कुछ नेता इस पार्क पर अपनी गिद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं, जो शर्मनाक है।
इन नेताओ के मंसूबो को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब वह पालिका अध्यक्ष थे तब उन्होंने इस पार्क में टायल पट्टी का निर्माण कराया था ताकि लोग यहां मॉर्निंग और इवनिंग वाक कर सकें लेकिन आज अपने स्वार्थ के लिए कुछ नेता बेईमानी पर उतर आए हैं। ठुकराल ने कहा कि जब सिंचाई विभाग की जमीन पर पार्किंग बनाने का फैसला ले लिया गया था तो फिर गांधी पार्क को क्यों निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई विभाग और मृदा प्रयोगशाला की जो जमीन खाली पड़ी है, उसको इस्तेमाल में लिया जाए। गांधी पार्क शहर का दिल है, इससे छेड़छाड़ वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।