एफ़एनएन, बरेली : प्रेमी तो अपनीे प्रेमिका के प्यार में पागल होकर बहुत बार हंगामा काटते हैं, लेकिन बरेली में एक प्रेमिका अपने प्रेमी से शादी करने की जिद में प्रेमी के घर के बाहर ही धरना देकर बैठ गई। इस हाइटेंशन ड्रामे की खबर जब पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची और बड़ी मशक्कत के बाद प्रेमिका को थाने लेकर आई। प्रेमिका की जिद थी कि वह यहां से निकाह किये बिना कहीं नहीं जायेगी।
प्रेमी से निकाह करने की जिद पर अड़ी प्रेमिका ने बताया कि उसका प्रेमी उसकी बहन का सगा चचेरा देवर है और उसका इनके घर खूब आना-जाना है। युवक के साथ उसके 4 साल से संबंध चल रहे हैं। युवक शादी का झांसा देकर उससे रिश्ते बनाता रहा और अब दूसरी जगह शादी करने जा रहा है। लड़की का कहना है कि पहले घरवालों ने निकाह के लिए हां कर दी थी और 3 दिन में निकाह करने को कहा था, लेकिन अब वे अपनी बात से मुकर रहे हैं।लड़की ने आरोप लगाया है कि जब से युवक शादी की बात हुई है, तब से युवक के घरवालों का व्यवहार बदल गया है। जब लड़की को लड़के के दूसरी जगह निकाह करने की बात पता चला तो वह उसके घर पहुंच गई। लेकिन नाराज घरवालों ने लड़की को घर से बाहर निकाल दिया जिस पर वह सड़क पर ही धरना देर बैठ गई। युवती का कहना था कि अब चाहे उसकी जान ही क्यों न चली जाए वह यहां से नहीं हटेगी।