Saturday, December 20, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeIndia Newsगौरव खन्ना बने बिग बॉस विनर, जीती ट्रॉफ़ी और 50 लाख रुपए

गौरव खन्ना बने बिग बॉस विनर, जीती ट्रॉफ़ी और 50 लाख रुपए

एफएनएन, मुंबई : छोटे पर्दे के मशहूर अभिनेता और अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने बिग बॉस सीजन 19 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। मूल रूप से कानपुर के रहने वाले गौरव ने फाइनल में तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट को पीछे छोड़ते हुए जीत हासिल की। फर्स्ट रनर-अप फरहाना भट्ट रहीं। गौरव ने ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी अपने नाम कर ली।

GK को मिले कई टैग 
इस जीत के साथ गौरव ने यह धारणा भी तोड़ दी कि बिग बॉस में वही विजेता बनता है जो सबसे ज्यादा लड़ाई करता है। पूरे सीजन में गौरव बिना किसी बड़े झगड़े के शांत और समझदारी से खेलते रहे, जिसके चलते उन्हें एक मैच्योर खिलाड़ी माना गया। शो के दौरान कई लोगों ने उन्हें ‘नकली’, ‘बैकफुट पर खेलने वाला’ और यहां तक कि ‘फिक्स्ड विनर’ जैसे टैग भी दिए।

अपनी जीत पर क्या बोले GK? 
गौरव ने कहा, “ये सिर्फ आलोचकों के आरोप हैं, जिन पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है। आज सोशल मीडिया पर हर कोई कीबोर्ड वॉरियर है। अगर कुछ लोग मुझे पसंद नहीं करते तो यह उनकी सोच है, लेकिन मुझे खुशी है कि ज्यादातर लोग मुझे पसंद करते हैं। मैंने शो अपनी तरह से खेला और उसी तरह जीत भी हासिल की।”

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments