

एफएनएन, नानकमत्ता : गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ, के उद्घोष एवं रंग गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते भक्तों ने भगवान गणेश जी को विदा किया। आयोजित भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नगर के मुख्य चौराहे पर अस्थाई बनाए गए पंडाल में 19 सितंबर से चल रहे चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव शनिवार संपन्न हुआ। प्रातः प्रातः पंडित जगप्रवेश बत्स द्वारा विधि विधान से हवन संपन्न कराया गया।
सुंदर सजी ट्रैक्टर ट्राली में गणेश जी उद्घोष के साथ रंग गुलाल उड़ते हुए नाचते गाते भक्तों ने नानक सागर जलाशय के कटी पुलिया के समीप जल में विसर्जन किया। 4 दिन तक काशीपुर से आए श्री महाकाल झांकी के कलाकारों ने भगवान गणेश, शिव पार्वती, कृष्ण सुदामा की सजीव झांकिया प्रस्तुत कर भक्तों को मंत्र मुग्ध कर लिया।
बीती रात बरेली से आई भजन गायिका नीतू सिंह एवं काशीपुर से आए अनिलेश राज के साथ माही म्यूजिकल ग्रुप नानकमत्ता के कलाकारों ने अपने भजनों पर भक्तों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया। विसर्जन के उपरांत आयोजित भंडारे में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण किया। वहां दिनेश रस्तोगी, सुशील रस्तोगी, राजन चौहान, प्रमोद गर्ग, काशीराम, गुरबख्श सिंह काका, संदीप सिंह, सुनील सागर, ज्ञान मराठा, शिवानी, रानी रस्तोगी, बीना देवी, मंजू देवी, ज्ञान देवी आदि मौजूद थे।