
एफएनएन, नानकमत्ता : नानकमत्ता नगर के दहला रोड पर गणेश चतुर्थी बड़े हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई। गणपति के भक्तों ने ठेली को फूलों से सजाया गया। श्री जगदंबा मंदिर से गणपति की मूर्ति को विराजमान किया गया। गणपति के जयकारों एवं ढोल नगाड़ों के दहला रोड में पंडाल में गणपति की मूर्ति स्थापित की गई। पंडित जग प्रवेश वत्स ने विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। गणपति के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गजानन के जयकारे गूंजे। गणेश महोत्सव को लेकर भक्तों के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है।
पूरे पंडाल को फूलों व इलेक्ट्रॉनिक लड़ियों से सजाया गया। युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ता दिनेश रस्तोगी ने बताया कि 22 सितंबर को रात्रि गणपति का विशाल जागरण का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर को हवन के साथ नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए नानक सागर जलाशय में गणपति की मूर्ति विसर्जन की जाएगी। उसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर राजन चौहान, बलकराम, सोनी टुरना,रामभरोसे लाल, प्रमोद अग्रवाल, सुशील रस्तोगी, हरीश रस्तोगी, शिवकुमार अग्रवाल, वीरेंद्र तिवारी, रंजन रस्तोगी, मनीष रस्तोगी,आयुश सक्सेना, प्रिंस, आदि श्रद्धालु मौजूद थे

