- बिजनौर में बेकाबू कार के खाई में गिरने से चार की हो गई थी मौत
एफएनएन, बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में बरेली के चार युवकों की मौत से कोहराम मचा हुआ है। परिवार वाले घटनास्थल को रवाना हो गए हैं। सब आज यहां पहुंचने की संभावना है। बता दें कि घटना नहटौर में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास लगभग 11.40 बजे हुई। कलियर शरीफ के रास्ते में शुक्रवार देर रात नहटौर में पुल से गुजरते वक्त कार नहर में जा गिरी। इस हादसे में नहर में डूबे बरेली के चार युवकों की मौत हो गई, जबकि एक युवक किसी तरह नहर से बाहर निकलने में कामयाब हो गया। हादसे की खबर आते ही चारों युवकों के परिवारों में कोहराम मच गया। पुराना शहर के दादू कुंआ और रबड़ी टोला में रहने वाले पांच युवक शुक्रवार शाम ईद मीलादुन्नबी पर जियारत करने के लिए कार से कलियर शरीफ रवाना हुए थे। घटना में इफ्तिखार, तनवीर, छोटू और राजू की मौत हो गई। पुलिस के पहुंचने के बाद इनके शवों को भी बाहर निकाल लिया गया। मारे गए युवकों की उम्र 30 से 40 साल के बीच बताई जा रही है।