एफएनएन, रुद्रपुर : स्पेशल टास्क फोर्स ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आज बड़ी सफलता प्राप्त की। उसने हाथियों के दांत के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में 8 किलो वजनी इन हाथी दातों की कीमत लगभग एक करोड रुपए है। एसटीएफ टीम तस्करों से पूछताछ में जुट गई है आज एसटीएफ की संयुक्त टीम वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो और वन प्रभाग ने कार्रवाई करते हुए काशीपुर रोड से 4 हाथीदांत तस्करों को धर दबोचा। जिनकी शिनाख्त पकड़िया गूलरभोज निवासी शमशेर सिंह उर्फ शंभू पुत्र सुमन सिंह, आदर्श नगर धनगर गदरपुर निवासी ऋषि कुमार पुत्र तेलुगू राम ,नई बस्ती गूलरभोज निवासी सुरजीत सिंह पुत्र रूपकिशोर और गूलरभोज निवासी श्रवण कुमार पुत्र महेश राजभर के रूप में हुई। पूछताछ में तस्करों में बताया कि वह पढ़किया पीपल पडाव रेंज वन प्रभाव रुद्रपुर के जंगल से यह हाथी दांत लेकर आए थे जिनका वजन लगभग 8 किलो है ।एसटी एफ टीम ने चारों तस्करों को गिरफ्तार कर मृत हाथी की खोजबीन के लिए जंगल में डेरा डाल दिया है।