एफएनएन, उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में शनिवार सुबह एक कार के सड़क किनारे पेड़ से टकराने से उसमें सवार सभी चार लोग घायल हो गए। जिला आपदा परिचालन केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह देवीधर के पास कार के दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर डुंडा चौकी प्रभारी मय दल के मौके पर पहुंचे।
जहां वाहन संख्या यूके 07वी 9010 कार उत्तरकाशी से देवीधर की ओर जाते हुए अनियंत्रित होकर नोलिया सौड के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। राहत दलों और ग्रामीणों ने वाहन का दरवाजा काटकर चारों घायलों को बाहर निकाला गया। घायलों को 108 के माध्यम से राजकीय चिकित्सालय डुंडा भेजा गया। जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट होने के कारण राजकीय चिकित्सालय, उत्तरकाशी रेफर किया गया है।
हादसे में घायलों के नाम उत्तम पुत्र सुंदरलाल निवासी बोर्न उत्तरकाशी, आशीष भारती पुत्र राकेश भारती निवासी ग्राम ब्याली बड़कोट, गगन पुत्र मोहन निवासी बोन उत्तरकाशी और कैलाश पुत्र लक्ष्मण निवासी जुणगा धरासू है। गंभीर रूप से घायल गगन को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।