एफएनएन, दिल्ली : उत्तर बंगाल के जलपाईगुड़ी के मयनागुड़ी में वीरवार शाम पांच बजे बीकानेर एक्सप्रेस की चार बोगियां बेपटरी हो गईं। इस ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों के हताहत होने की आशंका है। दुर्घटना के समय ट्रेन की गति 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी। युद्ध स्तर पर उद्धार कार्य चलाया जा रहा है। ट्रेन पटना से गुवाहाटी जा रही थी।
राहत और बचाव कार्य जारी है। हादसे के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस 15633 (यूपी) शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई।एक यात्री ने बताया कि अचानक से झटका लगा और ट्रेन की बोगी पलट गई। ट्रेन के दो-चार डिब्बे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी इस तरह के कई हादसे देश में हो चुके हैं। जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है।