एफएनएन, बरेली : आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश सोंधी कोरोना से लड़ते हुए जिंदगी की जंग हार गए। पांच दिन पहले उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। उनके साथ ही कोरोना वायरस ने स्वास्थ्य विभाग से रिटायर एक महिला व दो अन्य की भी जान ले ली।
मृतक संख्या हुई 26
शुक्रवार को चार लोगों की मौत के साथ जिले में मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। जिला सर्विलांस प्रभारी एसीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि पांच दिन पहले जांच रिपोर्ट में पाजिटिव आए आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश सोंधी का भोजीपुरा स्थित कोविड-19 अस्पताल में इलाज चल रहा था। वहीं बाकरगंज में महिला स्वास्थ्यकर्मी सत्यवती की तीन दिन पहले तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिला अस्पताल में ट्रू नैट मशीन से उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके अलावा नकटिया निवासी रामकुमार कश्यप और मुड़िया अहमद नगर निवासी 55 साल के नसीर अहमद की भी कोरोना से मौत हो गई।