एफएनएन, रुद्रपुर : दो बार भाजपा से विधायक रहे राजकुमार ठुकराल आज अतिक्रमण अभियान के खिलाफ जमकर गरजे। इशारो- इशारो में उन्होंने विधायक रुद्रपुर का नाम लिए बगैर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ छल प्रपंचियो के कारण आज रुद्रपुर का व्यापारी खुद को ठगा महसूस कर रहा है। बरसों पुराना रोजगार उजाड़ कर आज बस अड्डे के सामने पार्किंग कराई जा रही है।
उन्होंने रुद्रपुर रोडवेज पर बन रहे कांपलेक्स पर भी निशाना साधा और कहा कि कुछ नेताओं और अधिकारियों को इस कॉन्प्लेक्स में दुकानें मिल रही हैं, इसीलिए व्यापारियों का अहित किया जा रहा है। उन्होंने किच्छा के व्यापारियों का मुद्दा भी उठाया और कहा कि जिस तरह अतिक्रमण हटाया गया, वह निंदनीय है। उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की, कि तत्काल इसे रोका जाए और जो लोग इस कार्य को करा रहे हैं, उनके चेहरों को बेनकाब किया जाए।