एफएनएन, रुद्रपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा आयोजित संकल्प दौड़ को पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने फ्लैग ऑफ करके शुरू किया पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हम सबके नेता है और देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री हैं, आज उनके जन्मदिन पर सबको उत्साह है लेकिन युवाओं में खासा उत्साह हैं इसलिए आज युवा मोर्चा द्वारा संकल्प दौड़ का आयोजन किया गया है!
उत्तराखंड के युवा ऊर्जावान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जिनका संकल्प विकास, भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश, वर्तमान एवं पूर्व सैनिकों का सम्मान, जन कल्याणकारी नीतियां लागू करना, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार पर विशेष काम करना, राज्य आंदोलनकारियों का सम्मान, मातृशक्ति और युवा शक्ति को आगे बढ़ाना है!
मुख्यमंत्री धामी जी जिस तरह से ऐतिहासिक व साहसिक निर्णय ले रहे हैं निश्चित रूप से देश में उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाकर अपने मुकाम को हासिल करेंगे एवं प्रेरणा बनेंगे! उपस्थित सभी ने मुख्यमंत्री जी के स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन कि कामना करते हुए उन्हें लम्बे समय तक प्रदेश कि सेवा करने कि कामना की ! संकल्प दौड़ में प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिला अध्यक्ष विवेक सक्सेना, मेयर रामपाल, मोहन तिवारी, धीरेंद्र मिश्रा, गोपाल पटेल, तरुण दत्ता, योगेश वर्मा, जेबी सिंह, अतुल जोशी, रविंदर सागर, नरेंदर सिंह, रिक्की गुप्ता, बलराम अग्रवाल, प्रशांत मेहता, शुभम मेहरा, प्रशांत चौरसिया, राजू गुप्ता, दीपक, शुभम पाल, विजय कुमार, महावीर, मनोज कुमार, गौतम पापनेजा, पार्षद प्रमोद शर्मा समेत सैकड़ों लोगों ने भाग लिया!