एफएनएन, देहरादून : पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत जाते-जाते हजारों युवाओं को बड़ा तोहफा दे गए। एक वर्ष से करोना महामारी के कारण विश्व की अर्थ व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है । उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था भी अछुती नहीं रही है तथा रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है ।
हमारी सरकार द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से राजकीय विभागों में सीधी भर्ती के रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया को आगामी छः माह में पूर्ण कर बेरोजगार युवाओ को 20000 से अधिक नियुक्तियां प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा ।
विभिन्न विभागों में तृतीय एवं द्वितीय श्रेणी के पदों की स्थिति निम्रवत है।