एफएनएन, रुद्रपुर : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज पूर्व मंत्री और किच्छा से विधायक तिलक राज बेहड़ का स्वास्थ्य हाल जानने उनके आवास पर पहुंचे। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच 10 मिनट तक बातचीत हुई। इस दौरान तिलक राज बेहड़ की पत्नी के अलावा दोनों पुत्र गौरव और सौरभ राज बेहड़ मौजूद रहे। स्वास्थ्य हाल जानने के बाद हरीश रावत ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वह पार्टी के लिए संघर्ष करना चाहते हैं, उनके लिए अब पद की कोई लालसा नहीं है।
उन्होंने प्रदेश की सरकार को धोखेबाज सरकार बताया। साथ ही यह भी कहा कि तिलक राज बेहड़ पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह जल्द ही दोबारा मैदान में उतर कर पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे। इससे पहले हरीश रावत रोडवेज के सामने से उजाडे गए व्यापारियों से भी मिले और उनका दुख दर्द साझा कर मुख्यमंत्री से बात करने का भरोसा दिलाया। व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा और महामंत्री हरीश अरोड़ा ने हरीश रावत को व्यापारियों की परेशानी से अवगत कराया।