फ्रंट न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली/राष्ट्रीय: बुधवार को संसद भवन में विदेश मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पिछले सोमवार को पड़ोसी मुल्क के अपने बेहद सफल हालिया दौरे और अंतरिम सरकार के साथ हुई त्रिस्तरीय वार्ता की विस्तृत ब्रीफिंग की। संसदीय स्थायी समिति से जुड़े विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने इस बैठक में हिस्सा लिया।
बांग्लादेश पर हमारी ब्रीफिंग बहुत बढ़िया रही- थरूर
वहीं इस बैठक के बाद कांग्रेस सांसद और विदेश मामलों पर स्थायी समिति के अध्यक्ष शशि थरूर ने कहा, ‘बांग्लादेश पर हमारी ब्रीफिंग बहुत बढ़िया रही और जैसा कि आप जानते हैं, विदेश सचिव कल ही वहां (बांग्लादेश) से लौटे हैं, वे हमें बहुत विस्तृत जानकारी देने में सक्षम थे। सांसदों ने सभी महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे, जिनकी आप कल्पना कर सकते हैं। बहुत सारे प्रश्न पूछे गए। विदेश सचिव ने विस्तृत और स्पष्ट रूप से उत्तर दिए। हम किसी भी मामले में इस विषय पर संसद को रिपोर्ट करेंगे क्योंकि यह समिति का आधिकारिक विषय है।’
वहीं सूत्रों के मुताबिक, कई सांसदों ने विदेश सचिव विक्रम मिसरी से बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत में रहने की स्थिति के बारे में पूछा। हालांकि, प्रश्नों पर उनका क्या जवाब था, इस बारे में फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
‘5 अगस्त के बाद से हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की 88 घटनाएं’
बता दें कि एक दिन पहले ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने स्वीकार किया है कि अगस्त महीने में तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को पद से हटाए जाने के बाद अल्पसंख्यकों, मुख्य रूप से हिंदुओं के खिलाफ सांप्रदायिक हिंसा की 88 घटनाएं हुईं। अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा कि इन घटनाओं में 70 आरोपी गिरफ्तार भी हुए हैं।