एफएनएन, दिल्ली : भारत-चीन के बीच तनातनी के बीच अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों को चीन ने देश को वापस सौंप दिया है। चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों के साथ सभी जरुरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद किबुतु बॉर्डर के पास सभी भारतीयों को इंडियन आर्मी को सौंपा। तेजपुर, रक्षा मंत्रालय के पीआरओ ने बताया कि वतन लौटे सभी भारतीयों को अब कोविड-19 को लेकर बनाए गए नियमों के तहत 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन किया जाएगा। इसके बाद इन सभी को इनके परिवार वालों को सौंप दिया जाएगा। बता दें कि मंगलवार को भारतीय सेना की चीन से इस संबंध में बातचीत हुई थी। इस बातचीत के दौरान चीन ने जानकारी दी थी कि अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी जिले से लापता पांच भारतीय बॉर्डर पार कर चीन की सीमा में प्रवेश कर गए हैं।