एफएनएन, बरेली: कोरोना संक्रमण के बीच प्रभातनगर के सामने स्थित एक माॅल के पांच कर्मचारी पाॅजिटिव मिले हैं। माॅल को सील कर दिया गया है। कर्मचारियों के संपर्क में कौन-कौन आया है, इसकी तस्दीक करना तो मुश्किल है लेकिन फिलहाल अन्य कर्मचारियों की जांच कराई जा रही है जिससे सही स्थिति का पता लग सके। राम जानकी मंदिर रोड पर प्रभात नगर के ठीक सामने अभी हाल ही में यह माॅल खुला है। यहां पांच कर्मचारियों के संक्रमित पाए जाने को लेकर लोगों में दहशत है। क्योंकि यह कर्मचारी तमाम लोगों के संपर्क में आए होंगे इसलिए लोगों को चिन्हित कर पाना मुश्किल है। फिलहाल ऐहतियातन माॅल को सील करने का ही विकल्प था। कर्मचारियों को आइसोलेट कर दिया गया है।
सप्ताह में तीन दिन खुलेंगी सेनेट्री की दुकानें
बरेली सेनेट्री एसोसिएशन ने कोरोना संक्रमण को लेकर सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दुकानें खोलने का आह्वान किया है। पत्र जारी कर उन्होंने सभी व्यापारियों से अपील की है कि वे किसी भी सूरत में इन दिनों के अलावा अपनी दुकानें न खोलें। न ही दुकानों का आधा शटर उठाकर सामान दें।