एफएनएन, रुद्रपुर : सिडकुल में एक फाइटर लेडी चर्चा का विषय बनी हुई है। सिडकुल कर्मी इस युवती से छेड़छाड़ करना युवक को खासा महंगा पड़ गया। युवती ने मनचले की लात-घूसो से धुनाई लगा दी। लोगों को जमा होता देखकर युवक भाग गया। पता लगा है कि युवती ट्रांजिट कैंप की रहने वाली है। सिडकुल की कंपनी में वह काम करती है। शुक्रवार सुबह सात बजे के आसपास वह घर से पैदल डयूटी के लिए निकली। सिडकुल क्षेत्र में युवती को अकेला जाते देख एक युवक पहुंच गया। उसने पीछा कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने समझाया पर वह न माना। इससे भड़की युवती ने उसकी धुनाई लगा दी। यह देख आसपास से गुजर रहे लोग मौके पर जुटने लगे। लोगों को एकत्र होता देख आरोपित भाग निकला। लोगों ने उसका पीछा भी किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। बाद में युवती अपने कार्यालय चली गई।