Thursday, July 31, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयमहिला आतंकी शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार

महिला आतंकी शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार

एफएनएन, अहमदाबाद: गुजरात आतंकवाद निरोधक दस्ते को अलकायदा टेरर मॉड्यूल केस में बड़ी सफलता हाथ लगी है. जानकारी के मुताबिक गुजरात एटीएस ने आतंकी संगठन अलकायदा की महिला आतंकी को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है. बता दें, कर्नाटक की रहने वाली 30 वर्षीय महिला आतंकी का नाम शमा परवीन बताया जा रहा है. यह मॉड्यूल यही चला रही थी. महिला आतंकी से पूछताछ जारी है.

इस संबंध में गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी के अनुसार, महिला को अल-कायदा से जुड़े होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से जुड़े तीन अन्य लोगों की पहले भी गिरफ्तारी हो चुकी है. 23 जुलाई को एटीएस ने भारतीय उपमहाद्वीप में अलकायदा (AQIS) से कथित संबंध रखने वाले चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिल्ली निवासी मोहम्मद फैक, अहमदाबाद निवासी मोहम्मद फरदीन, अरावली के मोडासा निवासी सेफुल्लाह कुरैशी और उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी जीशान अली के रूप में हुई है.

गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए गुजरात एटीएस के डीआईजी ने कहा कि सभी चार संदिग्धों की गतिविधियों और सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही थी, जिनके अलकायदा से संबद्ध प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एक्यूआईएस से जुड़े होने का संदेह है. उन्होंने बताया कि यह अभियान विशिष्ट खुफिया जानकारी और समन्वित निगरानी के आधार पर चलाया गया.

अलकायदा की महिला आतंकी शमा परवीन के बारे में अभी तक जो पता चला है उसके मुताबिक वह झारखंड राज्य की निवासी है, लेकिन वह कुछ दिनों से बेंगलुरु में रह रही थी. वहीं, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने इस मामले पर बताया कि गुजरात एटीएस ने पहले 4 AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल-कायदा) आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था. बेंगलुरु से एक महिला को गिरफ्तार किया गया. वह अत्यधिक कट्टरपंथी है और एक ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाती थी. उसके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से महत्वपूर्ण पाकिस्तानी संपर्क बरामद हुए हैं. कुल मिलाकर, गुजरात एटीएस ने ऑनलाइन आतंकी मॉड्यूल चलाने वाले 5 AQIS आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments