एफएनएन, नानकमत्ता : नानकमत्ता छठ पूजा की तैयारी को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी विमल जोशी ने कर्मचारियों के साथ छठ घाट का निरीक्षण किया। कर्मचारियों को छठ घाट की साफ सफाई करने के लिए निर्देशित किया। विमला जोशी ने कर्मचारियों को छठ घाट पर सफाई को दुरुस्त रखने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। छठ घाट पहुंचकर स्थानीय लोगों से बातचीत कर छठ पूजा के बारे में विस्तृत जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी विमल जोशी ने गुरुद्वारा मार्ग, गाड़ी पट्टी मार्ग, मिल्क, पंजाब नेशनल बैंक के समीप साफ सफाई का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था को लेकर कोई समझौता नहीं किया जाएगा सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले सफाई नायकों खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके सोनू वाल्मीकि। महेश राणा। दान सिंह राणा, तरुण गुलाटी, आदि सफाई नायक मौजूद थे।