- आरोपी अनुज्ञापी का पति हिरासत में, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
एफएनएन, रुद्रपुर : डीएम और एसएसपी समेत तमाम बड़े अधिकारियों के कार्यालय से घिरे जिला आबकारी दफ्तर में आज तोड़फोड़ की गई। कर्मचारियों से मारपीट और गाली-गलौज भी हुई। इस मामले में आरोपी महिला अनुज्ञापी के पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक किच्छा के आनंदपुर में सुनीता जोशी के नाम पर अंग्रेजी शराब का ठेका है। इसे उसका पति सुरेश जोशी देखता है। ठेके पर 72 लाख का अधिकार बकाया था तो आज शाम आबकारी निरीक्षक कन्याल इस दुकान को बंद कराकर सेल्समैन नवीन चंद को अपने साथ ले आए थे। पीछे से सुरेश जोशी आबकारी दफ्तर पहुंच गया और वहां कर्मचारियों से गाली गलौज की, साथ ही धक्का-मुक्की भी की। उसने कुर्सियों को इधर-उधर फेंकने के साथ ही शीशा भी तोड़ दिया। इस घटना से कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी सुरेश जोशी को हिरासत में ले लिया गया। सुरेश जोशी का आरोप यह भी है कि आबकारी निरीक्षक कन्याल दुकान बंद कराने से पहले उनसे पैसे मांग रहा था। न देने पर ही उसने दुकान बंद करा दी। वही आबकारी निरीक्षक कन्याल का आरोप है की दुकान में बाहर से लाकर शराब बेची जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।