ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी में परिषदीय प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधानों और स्थानीय निकाय प्रतिनिधियों की ब्लाक स्तरीय संगोष्ठी और उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न
एफएनएन ब्यूरो,फतेहगंज पश्चिमी-बरेली : बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधानों व स्थानीय निकाय की एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ.डीसी वर्मा ने एडीओ पंचायत सतीश शर्मा, खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार के साथ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी भानुशंकर गंगवार ने मिशन प्रेरणा, कायाकल्प, और बुनियादी शिक्षा योजनाओं की जानकारी दी।
मीरगंज विधायक डा.डीसी वर्मा ने कहा कि शिक्षक और ग्राम प्रधान आपस में सामंजस्य बैठाकर अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों के विकास के लिए बेहतर शिक्षा देने के साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को भी छात्र-छात्राओं कर अभिभावकों तक पहुंचाएं। गुणवत्तापूर्ण और बेहतर शिक्षा पाना हर बच्चे का मूल अधिकार और हर शिक्षक का दायित्व है। सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
इस अवसर पर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने योगा व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। बच्चों ने मनेहारी प्रस्तुतियों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मीरगंज विधायक डॉ.डीसी वर्मा ने प्रत्येक छात्र को उत्साहवर्धन स्वरूप सौ-सौ रुपये का पुरस्कार भी उनकी शिक्षिका मिथिलेश यादव को दिए।
इसके बाद छात्र-छात्राओं, प्रधान संघ के युवा प्रतिनिधि नवीन गंगवार, डा. नरेन्द्र गंगवार और प्रधानों को सम्मानित किया गया।
एआरपी जनार्दन तिवारी, गौरव सक्सेना, सौरभ बाजपेई, हरिओम दत्त, नरगिस परवीन, मनोज शर्मा, अनिल गंगवार, प्रद्युमन यादव, दिग्विजय गंगवार, राहुल यदुवंशी, कपिल यादव, दिनेश पाण्डेय, तुष्येंद्र यदुवंशी, संजय चौहान, संदीप गुप्ता, गुलरेज जैदी, योगेन्द्र गंगवार, सीमा कपूर, सरिता शुक्ला, रचना अग्रवाल, रमेश पपनै, हरीश बाबू गंगवार, उमेश चन्द्र, संजय शर्मा, महेन्द्र पाल सिंह, राजवीर सिंह, विकास जैन, हिमांशु छावड़ा आदि मौजूद रहे।