एफएनएन, नानकमत्ता : नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने वाडो का औचक निरीक्षण किया। नालियों में गंदगी का आबार होने से सफाई कर्मचारियों की फटकार लगाई।
सफाई कर्मचारियों को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी प्रियंका रेंकवाल ने सफाई नायक व कर्मचारियों के साथ वार्ड नंबर 6 वार्ड नंबर 7 का औचक निरीक्षण कर लोगों की समस्या जानी।
वार्ड वासियों का कहना है कि सफाई कर्मचारी सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है। नालियों में गंदगी का आबार लगा हुआ है।
नालियों की सफाई न होने से मक्खी मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा है। बीमारी फैलने की आंशका बनी रहती है। ईओ ने सफाई नायक को निर्देशित देते हुए कहा है कि वार्डों में सफाई व्यवस्था को दूरस्त रखें। अगर किसी भी वार्ड में सफाई व्यवस्था में कोई कमी पाईं गईं तो उक्त सफाई कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर उमेश सिंह राणा, दान सिंह राणा, तरुण गुलाटी सूरज कुमार आदि कर्मचारी मौजूद थे