- कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर की ओर से लगे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया शुभारंभ
एफएनएन, रुद्रपुर : कृष्ण हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर की ओर से पर्यावरण मित्रों के लिए नगर निगम में चिकित्सा एवं औषधि वितरण शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
अपने संबोधन में अजय भट्ट ने कहा कि पर्यावरण मित्र हमारे जीवन का एक बड़ा हिस्सा हैं। वही हैं जो हमें स्वस्थ और स्वच्छ रखते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण मित्रों के पांव धोकर समाज में इनकी उपयोगिता का संदेश दिया है। उन्होंने कृष्ण हॉस्पिटल की ओर से आयोजित चिकित्सा शिविर की प्रशंसा की और कहा कि कोरोना काल के बाद एक बार फिर इस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ गौरव अग्रवाल ने यह साबित कर दिया है कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मेयर रामपाल सिंह ने भी चिकित्सा के क्षेत्र में इस हॉस्पिटल की खूबियां गिनाई। विधायक शिव अरोरा ने डॉ गौरव अग्रवाल और उनकी टीम को बधाई दी। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वरिष्ठ नेता भारत भूषण चुघ, वन विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष सुरेश परिहार, कृष्णा हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर के एमडी विजय अग्रवाल, अनुसूचित मोर्चा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रकाश गुप्ता, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दिवाकर पांडे, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा उत्तम दत्ता के अलावा नगर आयुक्त विशाल मिश्रा समेत बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पर्यावरण मित्र मौजूद थे।