Tuesday, January 13, 2026
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशबिजली ठेकेदार ने सहायक प्रबंधक की जमकर की पिटाई

बिजली ठेकेदार ने सहायक प्रबंधक की जमकर की पिटाई

एफएनएन, गोंडा: गोंडा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डिजिटल बिजली ठेकेदार ने अपने दबंगई का परिचय देते हुए एक सहायक प्रबंधक को अगवा कर लिया और उसकी जमकर पिटाई की। इस घटना के बाद पीड़ित प्रबंधक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्या है मामला?

अयोध्या जनपद के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पुरैनी समदा निवासी ब्रह्मदेव सिंह कार्यदायी संस्था मेसर्स विक्रांत इन्जीनियरिंग लिमिटेड में सहायक प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी संस्था गोंडा जिले में विद्युत विभाग की तरफ से संचालित परियोजना आरडीएसएस एसयूएलओएच के अन्तर्गत लाइन बनाने का काम कर रही है। ब्रह्मदेव सिंह का आरोप है कि 3 जून को वह शाम 4:30 बजे कन्धरा तेजी से लौट रहे थे, तभी रास्ते में नहर के मोड़ पर उनकी संस्था में पेटी ठेकेदार के रूप में काम रहे मनीष सिंह ने अपने दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतारकर अपनी गाड़ी में बिठा लिया। ब्रह्मदेव सिंह का आरोप है कि मनीष व उनके साथियों ने उन्हें अगवा कर मारपीट की और फिर तीन किमी दूर ले जाकर उन्हें गाड़ी से उतार दिया। मनीष ने उनसे 2 लाख रुपये की मांग की और रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी दी।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

पीड़ित प्रबंधक ब्रह्मदेव सिंह ने देहात कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने प्रबंधक की शिकायत पर पेटी ठेकेदार मनीष सिंह समेत उसके एक दर्जन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और घटना की जांच में जुटी है। देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिरकार मनीष सिंह ने क्यों सहायक प्रबंधक को अगवा किया और उनकी पिटाई की। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मनीष सिंह के साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।

कार्रवाई की मांग

इस घटना के बाद से ही ब्रह्मदेव सिंह और उनके परिवार के लोग काफी दहशत में हैं। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि मनीष सिंह और उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। अब देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और पीड़ित प्रबंधक को न्याय मिलता है या नहीं। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments