एफएनएन, रुद्रपुर : महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों पर हुई तोड़फोड़ के खिलाफ ट्रांजिट कैंप स्थित गोल मड़ैया पर पाकिस्तान सरकार का पुतला फूंक कर रोष जाहिर किया गया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने कहा कि पाकिस्तान की सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं की और उनके धार्मिक स्थलों की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है या फिर साजिश के तहत ऐसे हमले करवा रही है। तनेजा ने दो टूक कहा कि या तो पाकिस्तान ऐसी घिनौनी कार्रवाई को रोके या फिर गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार हो जाए, क्योंकि हिंदुस्तान के हिंदू इतने सक्षम है कि पाकिस्तान में जाकर भी अपने धर्म स्थलों की सुरक्षा करना जानते हैं। तनेजा ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अब और आगे ऐसे हमले कतई बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। उन्होंने भारत सरकार से भी मांग की कि पाकिस्तान के खिलाफ कूटनीतिक दृष्टि से भी दबाव डाला जाए कि पाकिस्तान हमलावरों की तुरंत गिरफ्तारी करें और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करें, नहीं तो भारत सरकार को अपने दूतावास से सभी अधिकारियों को वापस बुला लेना चाहिए। उनके उच्चायोग के अधिकारियों को यहां से जाने के लिए कह देना चाहिए और सभी तरह के राजनायिक रिश्ते तोड़ देने चाहिए। तनेजा ने कहा कि अब हिंदू समुदाय इस तरह की घटनाओं को किसी भी कीमत पर प्रकाश नहीं करेगा। इस दौरान प्रदेश सचिव परिमल राय पूर्व पालिका अध्यक्ष मीना शर्मा, पूर्व समिति समिति अध्यक्ष अरुण पांडे नगर निगम में विपक्ष के नेता मोनू निषाद महामंत्री रणजीत राणा, पार्षद कैलाश राठौर, यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष प्रकाश अधिकारी, नंद शेखर गांगुली, चंद्रशेखर डब्लू, उमा सरकार, सुमित राय, एनएसयूआई के अध्यक्ष चेतन भट्ट अजय यादव, राजीव यादव, विजय चंदेल, सुरेश शर्मा, वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, चंद्रशेखर डब्लू, सेवा दल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, रामाधार गंगवार, जगदीश कर्मकार, नितिन कुमार, देबू गोली, अर्जुन, तेजपाल, रहीम अंसारी, विनय चंदेल, महेंद्र गंगवार आदि कार्यकर्ता शामिल थे।