उत्तरकाशी : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के पुरोला में शनिवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। शाम 4.52 बजे के करीब स्थानीय लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 रही। पुरोला के आसान, मोरी, नौगांव और बड़कोट में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। फिलहाल किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। बता दे कि भूकंप की दृिष्ट से उत्तराखंड काफी संवेदनशील है और जोन पांच में आता है।