एफएनएन, नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। यह झटके राजधानी दिल्ली सहित आसपास के शहरों फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा में लगे हैं। रिक्टल स्केल (Richter Scale) पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही।
- आईटीओ के समीप भू के झटके की खबर के बाद बिल्डिंग से बाहर निकल खड़े लोग
जानकारी के अनुसार, भूकंप के झटके शाम चार बजकर 8 मिनट पर महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र (Earthquake Epicenter) हरियाणा का फरीदाबाद जिला रहा है। इससे पहले दिल्ली-एनसीआर में भूकंप इसी महीने 3 अक्टूबर को भी आया था।
- 3 अक्टूबर को लगे थे जोरदार झटके
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के शहरों में 3 अक्टूबर को भी भूकंप आया था। उस दौरान लोगों ने भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए थे। लोग अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए थे। दोपहर को 02:51 बजे भूकंप के झटके लगे थे। उस दौरान भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी। दोपहर में आए भूकंप का केंद्र नेपाल में था।
- नेपाल था भूकंप का केंद्र
नेपाल के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, एक घंटे के भीतर देश में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। देश के पश्चिमी हिस्सों में 6.3 और 5.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया। इसकी वजह से कई इमारतों को नुकसान पहुंचा।