
एफएनएन, बरेली : थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के गांव रजऊ परसपुर में मेले के दौरान एक युवक की प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पिता ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। हत्यारोपी पहले भी हत्या के मामले में ही जेल जा चुका है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक रिटायर्ड फौजी रामकिशन का 22 वर्षीय पुत्र अभिषेक यादव प्लाइवुड फैक्ट्री में काम करता था। वह फैक्टरी से निकलकर मेले की ओर गया था। उसका गांव के ही एक व्यक्ति की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी जानकारी बेटी के पिता को भी थी। प्रेमिका के पिता ने मेले में युवक को अकेला देख और वहां शोर शराबे का फायदा उठाकर उसकी चाकू के गोद कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के पिता की दो शादी हो चुकी हैं।
और वह भी दूसरी पत्नी के पहले पति की हत्या के मामले में जेल भी काट चुका है। बताया जा रहा है कि अभिषेक के खिलाफ भी छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें वह जेल गया था। वहीं मेले में डांस पार्टी के दौरान विवाद की भी बात सामने आ रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। ग्रामीणों में घटना को लेकर भारी आक्रोश है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। इंस्पेक्टर सीपी शुक्ला ने बताया पूरे मामले की जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर भी जांच की जाएगी।
