एफएनएन, बरेली : पिछले कई दिन से शहर से लेकर देहात तक ड्रोन की दहशत में लोग रात-रात भर जागकर काट रहे हैं। आसमान में उड़ते हुए ड्रोन दिखाई देते हैं और फिर इलाके के इलाके दहशत के मारे सड़कों पर आ जाते हैं। अब थाना किला, फतेहगंज पश्चिमी, बारादरी इलाके में उड़ने वाले खिलौने पकड़े हैं। जिनमें किसी प्रकार का कैमरा नहीं। महज लाइट जलती है। पुलिस ने इनके वीडियो भी जारी किए हैं।
एक दिन पहले फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के गांव मड़ौली में ग्रामीण की छत पर मेड इन चाइना लिखा ड्रोन मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस किसी स्थानीय युवक की खुराफात बता रही है, जबकि ग्रामीण इससे सहमे हुए हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया ड्रोन को उन्होंने कब्जे में ले लिया है। उनका कहना है कि यह बहुत छोटा खिलौने वाला ड्रोन है। जो किसी ग्रामीण की हरकत है। उसकी पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
मेड इन चाइना लिखा मिला ड्रोन
गांव मड़ौली निवासी कमल मौर्य की छत पर रविवार रात को एक ड्रोन गिरा। इस पर मेड इन “चाइना”” लिखा हुआ है। सुबह को उनका बेटा नवनीत मौर्य छत पर सोलर प्लेट रखने गया, तब ड्रोन को देखकर चौंक गया। उसने फौरन शोर मचा दिया। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ड्रोन देखने वालों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची डॉयल-112 और थाना पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ड्रोन उड़ाने वाले की तलाश कर रही है। ड्रोन मिलने की सूचना पर गांव में ही नहीं बल्कि पूरे इलाके में दहशत है।
बारादरी और किला में मिला खिलौना ड्रोन
थाना बारादरी क्षेत्र में पुलिस को एक खिलौना ड्रोन मिला है। प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय ने बताया इलाके में खिलौने वाला ड्रोन उड़ाया जा रहा था। जिसे लोग अपने बच्चों को खेलने के लिए देते हैं। उन्होंने बताया कि ड्रोन से चोरी की घटना नामुमकिन है, अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। दूसरी तरफ ड्रोन की शिकायत पर किला थाना इलाके में मौजूद बाकरगंज चौकी क्षेत्र में ड्रोन की सूचना मिली थी। बाकरगंज चौकी प्रभारी ने बताया कि मौके पर पुलिस पहुंची तो एक हेलिकॉप्टरनुमा उड़ने वाला खिलौना मिला। जिसमें लाइट जल रही थी।
एसएसपी बोले, जिले भर में चलेगा जागरूकता अभियान
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को रात में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही जिले भर में ड्रोन की अफवाहों को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांवों से पुलिस को सूचना मिलती है कि यहां ड्रोन उड़ता दिखा है। मौके पर जब पुलिस पहुंचती है तो ड्रोन नहीं दिखता। इससे लग रहा है कि ड्रोन से ज्यादा अफवाह फैल रही है। शादी और धार्मिक आयोजनों में भी आजकल ड्रोन का इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में इन लोगों को भी सलाह दी गई है कि वह ड्रोन का इस्तेमाल करने से पहले पुलिस को सूचना दें।