Sunday, July 27, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडनशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को उधम सिंह नगर में लगे पंख, किच्छा...

नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान को उधम सिंह नगर में लगे पंख, किच्छा पुलिस को मिली बड़ी सफलता

– नौ लाख रुपए से अधिक की चरस के साथ पुराना तस्कर गिरफ्तार

एफएनएन, रुद्रपुर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ‘नशा मुक्त उत्तराखंड’ अभियान को धरातल पर उतारने में जुटे एसएसपी उधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा की अगुवाई में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में किच्छा पुलिस ने 2.960 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक कुख्यात नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत नौ लाख रुपए से अधिक आंकी गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आज किच्छा थाना पुलिस हल्द्वानी बाईपास रोड स्थित महिला डिग्री कॉलेज के पास गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोका और उसकी तलाशी ली। उसके पास मौजूद काले-आसमानी रंग के बैग में 3.360 किलोग्राम चरस बरामद हुई। पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान खिलाफ राम पुत्र हरराम, निवासी ग्राम टीक, पोस्ट ऑफिस डोला, थाना कपकोट, जनपद बागेश्वर के रूप में हुई।

पूछताछ में खिलाफ राम ने बताया कि यह चरस उसे बदियागाँव, कपकोट के कुछ लड़कों ने बेचने के लिए दी थी। उसने यह भी खुलासा किया कि वह पहले भी वर्ष 2021 में बागेश्वर कोतवाली से NDPS एक्ट के तहत जेल जा चुका है, जिसमें उसे 10 साल की सज़ा हुई थी। वह करीब 6 महीने पहले ही ज़मानत पर बाहर आया है और रुद्रपुर सिडकुल में एक फैक्ट्री में नौकरी कर रहा था। अभियुक्त खिलाफ राम के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

गौरतलब है कि उधमसिंहनगर पुलिस ने विगत 06 माह में 20 करोड़ रुपए से अधिक की नशीली सामग्री बरामद कर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
खिलाफ राम को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, कोतवाली किच्छा, निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, उनि0 ओमप्रकाश नेगी, दीपक जोशी, कांस्टेबल नवीन भट्ट, प्रशांत नेगी, नरेंद्र कुमार आदि थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments