Saturday, August 2, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडरुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन

रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ मनोज बडोनी का आकस्मिक निधन

एफएनएन, रुद्रप्रयाग: जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के सीएमएस डॉ मनोज बडोनी का मंगलवार देर सायं आकस्मिक निधन हो गया. वे अपने आवास पर अचेत अवस्था में पाए गए. उन्होंने इसी माह सेवानिवृत होना था. घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी डॉ सौरभ गहरवार, पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम प्रकाश मौके पर पहुंचे.

जिला अस्पताल के सीएमएस का देहांत: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को डॉ बडोनी को जिला चिकित्सालय स्थित स्वास्थ्य विभाग के आवासीय भवन पर अचेत अवस्था में पाया गया. इसके बाद डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची. उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित किया गया. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत भी ठीक नहीं थी. उनके निधन की सूचना से नगर में शोक की लहर छा गई.

इन अस्पतालों की ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी: डॉ मनोज बडोनी जिला चिकित्सालय में ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में कुशल डॉक्टर थे. वह जिला चिकित्सालय में विगत लंबे समय से सेवाएं दे रहे थे. वर्तमान समय में वो सीएमएस का कार्यभार भी देख रहे थे. कोतवाली निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि शव को मोर्चरी में रखा गया है, जबकि आज पोस्टमार्टम किया जाएगा. इधर, आज जिला चिकित्सालय और कोटेश्वर अस्पताल में ओपीडी सेवाएं बंद रहेंगी, जबकि आकस्मिक सेवाएं सुचारू रहेंगी.

शॉर्ट कट रास्ते के चक्कर में युवक मंदाकिनी नदी में बहा: इधर केदारनाथ धाम की यात्रा में आए श्रद्धालु शॉर्ट कट रास्ता अपनाकर अपनी जान से हाथ धो रहे हैं. अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) से यात्रा में आए 6 युवक केदार बाबा के दर्शन के बाद शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे. इस दौरान रामबाड़ा क्षेत्र के निकट नदी पार करते समय इनमें एक युवक मन्दाकिनी नदी के तेज बहाव में बह गया, जबकि बाकी के पांच युवक रास्ता भटकर फंस गए. एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवकों को सुरक्षित निकाला.

लिनचोली के पास नदी में बहा यूपी का युवक: मंगलवार की रात्रि लगभग 22:50 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने एसडीआरएफ टीम को सूचना दी कि लिनचोली के पास नदी के पार पांच युवक फंसे हुए हैं. सूचना पाकर पोस्ट लिनचोली से उप निरीक्षक जितेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम तत्काल आवश्यक बचाव उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई.

केदारनाथ दर्शन से लौट रहे थे युवक: एसडीआरएफ टीम को पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि कुल 06 युवक, जो अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, केदारनाथ के दर्शन के पश्चात शॉर्टकट रास्ते से गरुड़चट्टी की ओर जा रहे थे. इस दौरान रामबाड़ा क्षेत्र के निकट नदी पार करते समय उनमें से एक युवक राहुल (उम्र-22 वर्ष) तेज बहाव में बह गया. सूचना प्राप्त होते ही डीडीआरएफ भीमबली टीम ने युवक की खोजबीन की.

एसडीआरएफ ने 5 युवकों का रेस्क्यू किया: अत्यधिक अंधेरा होने और नदी में तेज बहाव के कारण युवक का कोई पता नहीं चल पाया. शेष पांच लोग नदी पार नहीं कर सके और वहीं फंस गए. एसडीआरएफ टीम ने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर डीडीआरएफ के साथ मिलकर अत्यधिक अंधेरे व विषम परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्ग गरुड़चट्टी की ओर से दुर्गम रास्तों से होते हुए युवकों तक पहुंच बनाई. पांचों युवकों विष्णु चौधरी पुत्र लोकेंद्र सिंह उम्र 20 वर्ष, कुनाल पुत्र नरेंद्र सिंह उम्र 17 वर्ष, शिभव पुत्र श्रीकांत शर्मा उम्र 21 वर्ष, महेश चौधरी पुत्र गजेंद्र सिंह उम्र 19 वर्ष, शिभव कुमार पुत्र दिनेश पालीवाल उम्र 20 वर्ष निवासीगण अलीगढ़ उत्तर प्रदेश को टीम द्वारा सकुशल मुख्य मार्ग तक लाया गया और पुलिस चौकी लिनचोली को सुपुर्द किया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments