
एफएनएन, रुद्रपुर : चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन डॉ केसी चंदोला को उत्तराखंड आयुष मेडिकल कॉलेज एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया है। प्रदेश भर के 99.3% मेडिकल कॉलेज ने डॉ केसी चंदोला को अध्यक्ष बनाने के लिए वोटिंग की।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद डॉ चंदोला ने मुख्यमंत्री और आयुष विभाग के मंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सचिव दीपेंद्र चौधरी और उत्तराखंड आयुर्वैदिक कॉलेज के रजिस्ट्रार से मुलाकात की और उनके सामने समस्याएं रखीं।
उन्होंने मांग की कि कॉलेज में समय से एडमिशन हों, समय से परीक्षा हो और समय पर रिजल्ट आए। सरकार ने इसके लिए आश्वासन भी दिया। सीआईएमएस मेडिकल कॉलेज में हुई मीटिंग में डॉक्टर चंदोला ने सभी कॉलेजों की समस्याओं को भी सुना।

