

एफएनएन,रुद्रपुर : पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया । दर्ज रिपोर्ट में गदरपुर निवासी नन्हे पुत्र ज्वाला प्रसाद ने बताया अज्ञात वाहन संख्या यूके 06 Y2 455 के चालक ने उसके पुत्र जय सिंह को टक्कर मार दी जिसमें उसकी मृत्यु हो गई। वही रामबाग दिनेश पुर निवासी निमाई सरकार ने बताया कि एक कार चालक ने उसके भाई और भाभी की बाइक में टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों घायल हो गए थे। पुलिस ने दोनों अज्ञात वाहन चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।