एफएनएन,रुद्रपुर : सिडकुल स्थित एक कंपनी की दीवार का मलवा मजदूर पर भरभरा कर गिर गया ,जिसकी चपेट में आकर मजदूर की मौत हो गई। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक मूल रूप से ग्राम बंजरिया थाना भुता बरेली व हाल ट्रांजिट कैंप निवासी 38 वर्षीय गुड्डू पुत्र ननकी प्रसाद मजदूरी का काम करता था।
वह अपनी पत्नी सुमंगला, पुत्री अनु और पुत्र कर्ण के साथ रहता था।आज वह सिडकुल सेक्टर 3 स्थित मैक्स कैंप फार्मा सिटी कल कंपनी में मरम्मत के काम को गया था, जहां कंपनी की दीवार तोड़ी जा रही थी कि इस दौरान अचानक दीवार भरभरा कर उस पर गिर गई । जिसके मलबे की चपेट में वह आ गया। उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।