एफएनएन, कोटद्वार : पौड़ी जिले के अंतर्गत कोटद्वार में दो भाइयों के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी।
- सिर पर सिलिंडर से वार कर हत्या कर दी
मामला कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बलभद्रपुर मोहल्ले का है। जहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या कर दी। पड़ोसियों की सूचना के बाद सोमवार सुबह घटनास्थाल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई।
- शराब के नशे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि युद्धवीर सिंह पुत्र कमल सिंह बलभद्रपुर मोहल्ले में अपने बड़े भाई सुखवीर सिंह के साथ रहता था। रविवार रात शराब के नशे में दोनों भाइयों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
- मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस
सोमवार सुबह पड़ोसियों ने घर के कमरे में जाकर देखा तो सुखवीर सिंह का शव जमीन में लहूलुहान स्थिति में पड़ा हुआ था। पुलिस पूछताछ में युद्धवीर सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई के सिर पर सिलिंडर से वार कर उसकी हत्या की। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही है।
- घर में घुसकर मारपीट, 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा
हरिद्वार के बहादराबाद में मामूली बात को लेकर घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर महिला सहित 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक थाना बहादराबाद क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर निवासी रोबिन ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका दोस्त अक्षय निवासी दौलतपुर 25 जून को बाइक पर अपने घर जाते समय रास्ते में महिला से टकरा गई। जिसपर वह उसके साथ गाली-गलौज करने लगी। मौजूद लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर घर भेज दिया।
महिला ने मामले की जानकारी अपने स्वजन को दी। जिस पर उसके परिवार के गौरव, करण, अंकित, सुमित, ममता, प्रदीप, अनिकेत, गुलशन, विपिन, सचिन, विशाल और रवि लाठी डंडे लेकर अक्षय के घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे।
घटना की सूचना बहादराबाद थाने को दी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्यवाही न होते देख कोर्ट में एक शिकायती पत्र दिया। कोर्ट ने संबंधित थाना पुलिस को आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।