Thursday, April 24, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडहल्द्वानी में आधी रात को आई आफत, कलसिया नाले की बाढ़ का...

हल्द्वानी में आधी रात को आई आफत, कलसिया नाले की बाढ़ का पानी घरों में घुसा, देवखड़ी नाले में बहा युवक, स्कूल आंगनबाड़ी बंद

एफएनएन, हल्द्वानी: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखड़ी नाले भारी उफान पर आ गए हैं. इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानो पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो.

नाले का उफान देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. नालों के बाढ़ का पानी लोगों को घर में घुसने की सूचना मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. नाले के आसपास रहने वाले लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया. देवखड़ी नाले के तेज बहाव में एक बाइक सवार बह गया. लापता बाइक सवार की तलाश की जा रही है.
अभी तक बाइक सवार का कोई पता नहीं चला है. वहीं काठगोदाम पुलिस टीम ने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों को घरों से निकालकर काठगोदाम इंटर कॉलेज पहुंचाया. वहां उनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. मामले की जानकारी मिलते ही हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने कलसिया नाले के पास रह रहे लोगों का हाल जानकर प्रशासनिक अधिकारियों से बात की.
WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं. उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नालों के पास रिटर्निंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई. वहीं कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए. वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला.

मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें:- दो आशिकों के प्यार में पागल थी महिला, राह में रोड़ा बने पति की कर दी थी हत्या, 9 साल बाद मिला आजीवन कारावास

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments