
एफएनएन, हल्द्वानी: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. पहाड़ों में हुई तेज बारिश से हल्द्वानी का कलसिया और देवखड़ी नाले भारी उफान पर आ गए हैं. इससे नाले के आसपास रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया. पानी का सैलाब आने से ऐसा लगा मानो पहाड़ में कहीं बादल फट गया हो.
सुमित हृदयेश ने कहा कि यहां के लोग डर के माहौल में रह रहे हैं. उन्होंने पहले ही रकसिया और कलसिया नालों के पास रिटर्निंग वॉल बनाने की बात कही थी जिसकी अनदेखी की गई. वहीं कलसिया नाले के पास रह रहे लोग भी डर के साए में नजर आए. वो सभी अपने परिवार के साथ काठगोदाम इंटर कॉलेज में रह रहे हैं. इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के पास चैनलाइजेशन का काम कर रही तीन पोकलैंड मशीन को भी सिंचाई विभाग की टीम ने बमुश्किल नदी से बाहर निकाला.
मौसम विभाग ने नैनीताल जिले में अगले 24 घंटे के लिए फिर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसको देखते हुए पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ टीम हालात पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. जिला प्रशासन ने आज शुक्रवार को जिले के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्र को को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं.
ये भी पढ़ें:- दो आशिकों के प्यार में पागल थी महिला, राह में रोड़ा बने पति की कर दी थी हत्या, 9 साल बाद मिला आजीवन कारावास






