Friday, April 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडगोल्ड मेडल जीतने पर डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी ने भगत सिंह चौक पर...

गोल्ड मेडल जीतने पर डिसेबल्ड स्पोर्टिंग सोसाइटी ने भगत सिंह चौक पर किया मिष्ठान वितरण

एफएनएन, रुद्रपुर : टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा द्वारा भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने पर डिसेबल्ड स्पोर्टंग सोसाइटी ने भगत सिंह चैक पर मिष्ठान वितरण कर खुशी व्यक्त की। इस दौरान सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ ने कहा कि मेडल विजेता नीरज चोपड़ा ने विश्व में भारत को गौरवान्वित किया है ।तेरह साल बाद ओलंपिक में भारत को स्वर्ण पदक मिलना ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि नीरज चोपड़ा ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए देशवासियों में जोश भर दिया है। भारत की इस उपलब्धि से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ गया है। चुघ ने कहा कि नीरज ने अपने शानदार प्रदर्शन से युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाकर इस बार ओलंपिक में भारत को पहले पायदान पर ला दिया है। इस बार हाॅकी प्रतियोगिता में भारत ने चार दशक बाद कांस्य पदक जीतकर एक बार भारत का वर्चस्व कायम किया है। इस दौरान उन्हनीरज चोपड़ा के साथ ही पुरूष और महिला हाकी टीम और रेसलर बजरंग पुनिया को भी बधाई दी।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष्ज्ञ मुकेश वशिष्ठ, महासचिव हरीश चैधरी, पार्षद बबलू सागर, राजेश गर्ग, संजीव शर्मा, राजेश शर्मा, मनदीप वर्मा, शरद जोशी, बबलू दिवाकर, सचिन तनेजा, राजन राठौर, पवन अग्रवाल, ठा. शकुल राणा, ललित चैहान, नवीन उपाध्यायशामिल थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments