Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडमास में गाय के दूध से भक्त करेंगे बाबा केदार का महाभिषेक,...

मास में गाय के दूध से भक्त करेंगे बाबा केदार का महाभिषेक, पहुंचाई गईं चार गाय

एफएनएन, रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में अब सावन मास में शिवलिंग का अभिषेक गाय के दूध से भक्त कर सकेंगे। चार गाय को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है, जिसना दूध केवल भगवान के स्वंभू शिवलिंग के अभिषेक में उपयोग किया जाएगा।

अब तक अभिषेक के लिए दूध हेलीकाप्टर से नितदिन मंगवाया जाता था। केदारनाथ धाम में मौसम काफी ठंडा होने से मई से जून तक गाय के रहने के लिए अनुकूल नहीं होता है।

हेलीकाप्टर से मंदिर समिति द्वारा मंगवाया जाता है दूध

केदारनाथ धाम से स्वंभू शिवलिंग का अभिषेक नियमित रूप से गाय के दूध से कराया जाता है। दूध हेलीकाप्टर से केदारनाथ धाम में मंदिर समिति द्वारा मंगवाया जाता है। मंदिर समिति ने वर्ष 2016 में कपाट खुलने के साथ ही गाय को भी मई माह के केदारनाथ धाम पहुंचाय गया, ताकि अभिषेक के लिए दूध न हेलीकाप्टर से न मंगवाना पड़े। लेकिन गाय के लिए केदारनाथ धाम का मौसम रहने के अनुकूल न होने के कारण उसकी तबियत बिगड़ गई, और गाय को वापस लाना पड़ा। जून से सितंबर तक मौसम में काफी सुधार आने से अच्छा होता है। जबकि अक्सर बरसात में मौसम खराब होने से दूध को नियमित आने में भी दिक्कत आती है।

चार गायों को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया

बाबा केदार का महाभिषेक गाय के दूध से करने के लिये तीर्थ पुरोहितों की ओर से चार गायों को केदारनाथ धाम पहुंचाया गया है। अब प्रत्येक दिन ब्रह्म मुहूर्त और संध्याकालीन के समय महा अभिषेक इन्हीं गायों के दूध से होगा। इन दोनों गायों के साथ उनके बछड़े भी केदारनाथ पहुंचाये गये हैं।

मंदिर में पहुंचने पर इन गायों की भी पूजा-अर्चना की गई। तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी ने कहा कि श्रावण माह में भगवान केदारनाथ का महा अभिषेक करने के लिये गाय केदारनाथ पहुंच गई हैं। ताकि श्रावण के माह में गाय के दूध से सभी भक्त महा अभिषेक कर सकें। जिससे आने वाले दो माह तक गाय के दूध से ही बाबा केदार का महा अभिषेक करने के लिए मंदिर समिति व भक्तों को दूध की कमी नहीं होगा।

वहीं मंदिर समिति के कार्याधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि गाय के दूध से ही शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है। केदारनाथ में अभी तक गाय नहीं थी, जिससे दूध हेलीकाप्टर से मंगवाया जाता था। श्रावण में बड़ी संख्या में भक्त भी दूध से भोले बाबा का अभिषेक करते हैं। गाय के पहुंचने से भक्तों को दूध उपलब्ध हो सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments