Saturday, April 26, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडदिल्ली पब्लिक स्कूल में खुलेगी फेंसिंग अकेडमी

दिल्ली पब्लिक स्कूल में खुलेगी फेंसिंग अकेडमी

  • भारतीय ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजीव मेहता ने की घोषणा, डीपीएस में शुरू हुई फेंसिंग चैंपियनशिप

एफएनएन,रुद्रपुर : किच्छा रोड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2021 शुरू हुई जो 21 मार्च तक चलेगी। इस तलवारबाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ विधायक राजकुमार ठुकराल और जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने किया। भारतीय ओलंपिक संघ के राष्ट्रीय महासचिव राजीव मेहता ने कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल में फेंसिंग अकेडमी खोली जाएगी जिसके लिए सरकार पैसा उपलब्ध कराएगी। इस एकेडमी में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यह फेंसिंग चैंपियनशिप खिलाड़ियों को एक बड़ा प्लेटफार्म देगी। खेलों के लिए सरकार ने करोड़ों का बजट रखा हुआ है जो खिलाड़ियों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा ।विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा की तलवारबाजी चैंपियनशिप की मेजबानी डीपीएस को मिलना रुद्रपुर शहर के लिए एक उपलब्धि है इसके लिए विद्यालय के चैयरमैन सुरजीत ग्रोवर बधाई के पात्र हैं, क्योंकि उनकी सक्रियता के चलते ही राष्ट्रीय स्तर की फेंसिंग चैंपियनशिप का यह आयोजित करने का मौका मिला है।

ऐसे में रुद्रपुर का नाम विश्व के मानचित्र पटल पर अंकित हो जाएगा। यह प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी ।जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने बताया कि यह क्षेत्र के लिए गर्व की बात है ।इसके लिए ओलंपिक एसोसिएशन और फेंसिंग एसोसिएशन का आभार है जिन्होंने यह मौका दिया है। उन्होंने कहा क्षेत्रीय युवा तलवारबाजी के खेल को जानेंगे और इसमें प्रतिभा दिखाने का उन्हें अवसर मिलेगा।

डीपीएस के चेयरमैन और फेसिंग एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ग्रोवर ने कहा इस प्रतियोगिता में अधिकारी और खिलाड़ी पूरे देश से आए हैं जिनकी संख्या लगभग सात सौ है ।यह उनके लिए सौभाग्य का विषय है कि उन्हें मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ ।उन्होंने कहा कि 6 दिवसीय इस चैंपियनशिप में देश के सभी राज्यों के साथ-साथ आर्मी की टीम भी आई है। विद्यालय की ओर से खाने और रहने की व्यवस्था की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से टोक्यो में होने वाले ओलंपिक का भी ट्रायल होगा ताकि खिलाड़ी विश्व स्तर पर अपना परचम लहरा सकें। इस दौरान फेंसिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव मनीष पांडे, ओलंपिक संघ के महासचिव डीके सिंह ,जिला क्रीडा अधिकारी रसिका सिद्धकी, सुरेश पांडे, राजेंद्र श्रीधर ,चेतन चौहान सहित तमाम अधिकारी और खिलाड़ी मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments